फैक्ट चेक: क्या बस के सामने स्कूटी लहराकर चला रहे शख्स का नए हिट-एंड-रन नियम से है कोई संबंध? जानिए वायरल वीडियो का सच

क्या बस के सामने स्कूटी लहराकर चला रहे शख्स का नए हिट-एंड-रन नियम से है कोई संबंध? जानिए वायरल वीडियो का सच
  • शराब के नशे में शख्स चला रहा था स्कूटी
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • जानिए सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नए साल की शुरुआत में देश के कई राज्यों में ट्रक डाइवरों ने हिट एंड-रन-केस के नए नियम को लेकर हड़ताल किया था। जिसके बाद शहर में पेट्रोल-डीजल से लेकर दूध, सब्जी तक के भाव तेजी से बढ़ गए थे। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स कार के अंदर से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क के बीच में स्कूटी को लहरा रहा है। इसके अलावा शख्स कई बार अपनी स्कूटी को वाहन के सामने तो कभी साइड में आते हुए भी दिखाई दे रहा है। इस दौरान ड्राइवर स्कूटी चालक को सामने से हटाने के लिए कई बार हॉर्न भी बजाता है, लेकिन वह शख्स सामने से नहीं हटता है।

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को यूजर्स हाल ही में हुए हिट-एंड-रन के नए नियम की घोषणा से जोड़ रहे हैं। जिसके अनुसार, यदि कोई वाहन चालक किसी व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद उसकी सहायता किए बिना वहां से भाग जाता है। तो उसे 10 साल की सजा के साथ भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा।

दावा-

वायरल वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, " बाइक वाले की गंदी हरकत। नया कानून बनने के बाद ट्रक वालों को परेशान करती पब्लिक।"

पड़ताल

भास्कर हिंदी की टीम ने जब वायरल वीडियो की जांच की तो पाया कि वीडियो लगभग एक साल पुरानी है। वायरल वीडियो का वर्तमान में नए हिट-एंड-रन केस से कोई भी संबंध नहीं है। सबसे पहले हमने अपनी पड़ताल की शुरुआत वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के माध्यम से की। जिसके बाद हमें सर्च रिज्लट में वायरल वीडियो से जुड़े अक्टूबर 2023 के कई पोस्ट सामने आए। इस दौरान हमारा ध्यान एक इन्हीं में से एक अन्य वीडियो पर गया। जिसमें हमें एक लोगो नजर आया जो कि एक मलयालम '24 न्यूज' न्यूज चैनल है।

इसके अलावा इस बात की पुष्टि के लिए हमने यूट्यूब पर वायरल वीडियो को '24 न्यूज के नाम से भी सर्च किया। जिसमें हमे इस वीडियो से जुड़ी खबर का एक लंबा वर्जन प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया है कि यह वायरल वीडियो असल में केरल के कोड़िकोड जिले की एक घटना का है। खबर के मुताबिक, स्कूटी चालक फरहान शराब के नशे में लापरवाही के साथ बस के सामने और साइड से अपनी स्कूटी को लहराते हुए चला रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया था।

क्या है सच्चाई?

इस तरह से हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में जो घटना घटित हुई है, वह सच है। मगर, इसका वर्तमान के नए हिट-एंड-रन मामले से कोई संबंध नहीं है। साफ है वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य के साथ फैलाया जा रहा है, जो कि गलत है।

Created On :   8 Jan 2024 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story